लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कई दिनों से शिक्षक डिजिटल हाज़िरी (Digital Attendance) लगाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद अब यूपी सरकार को शिक्षकों के आगे झुकना पड़ा। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में टीचरों को अब किसी भी समय डिजिटल हाजिरी (Digital Attendance) लगाने की छूट दे दी गई है। हालांकि यह छूट सीमित समय तक दी गई है।
इससे पहले सवेरे 8:30 बजे और स्कूल में छुट्टी होने के बाद दोपहर 2:30 बजे तक हाजिरी लगाने के निर्देश थे। लेकिन यूपी के 6 लाख 35 हजार टीचर ये सरकारी आदेश मानने को तैयार नहीं हुए। हाजिरी लगाने के लिए सभी सरकारी स्कूलों में दो टैबलेट दिए गए थे लेकिन कोई भी शिक्षक डिजिटल हाजिरी (Digital Attendance) नहीं लगा रहा था।
सीएम योगी ने बुलाई थी बैठक
शिक्षकों का आरोप था कि एक भी मिनट देर होने पर डिजिटल हाजिरी (Digital Attendance) नहीं लग पा रही थी, जिस एप पर हाजिरी लगानी होती है “प्रेरणा एप” वो नहीं खुलता है। इसी एप से शिक्षकों को अपनी और स्टूडेंट की हाज़िरी लगाने को कहा गया था। दिलचस्प बात ये है कि स्टूडेंट की डिजिटल हाज़िरी (Digital Attendance) लग रही है लेकिन टीचर अपनी अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं। टीचरों की तरफ से ये भी कहा गया कि इंटरनेट नेटवर्क काम नहीं करने से डिजिटल हाजिरी लगाने में असुविधा है। टीचर और शिक्षा विभाग में जारी तनातनी के बीच 11 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक भी बुलाई थी। इसी मीटिंग के बाद सरकार ने अपना स्टैंड बदल लिया है।
शिक्षक कर रहे थे विरोध प्रदर्शन
शिक्षक इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान महिला शिक्षकों ने व्हाट्सएप पर काली डीपी लगाकर विरोध जताया था। इसके अलावा स्कूलों, ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर शिक्षक संघ और शिक्षक लगातार काली पट्टी बांधकर अपना विरोध सामने रख रहे थे। जिसके चलते एक भी शिक्षक डिजिटल तौर पर अपनी हाजिरी नहीं लगा रहे थे। जिसके बाद अब सरकार ने शिक्षकों के पक्ष में निर्णय सामने रख दिया है।
छूट सीमित समय के लिए
यूपी के सरकारी स्कूलों में डिजिटल हाज़िरी (Digital Attendance) में छूट देने को लेकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की सफ़ाई सामने आई है। उनका कहना है कि ये छूट तब तक के लिए दी गई है जब तक प्रेरणा एप में आ रही तकनीकी खराबी ठीक नहीं हो जाती। प्रमुख सचिव एम सुंदरम ने बताया कि कई टीचर डिजिटल हाज़िरी (Digital Attendance) लगाना नहीं सीख पाए हैं। ऐसे में उन लोगों को ट्रेनिंग देने की जरूरत है।
डिजिटली एक्टिव होंगे प्रदेश के परिषदीय विद्यालय
टीचर्स को ट्रेनिंग देने के बाद और तकनीकी खराब दूर हो जाने के बाद फिर से डिजिटल हाज़िरी (Digital Attendance) लगाने के लिए सवेरे स्कूल खुलने के समय आठ बजे तक का ही रहेगा। इसमें आधे घंटे के ग्रेस पीरियड दिया गया है। मतलब हाजिरी लगाने का समय सवेरे 8:30 बजे तक रहेगा। इसी तरह स्कूल की छुट्टी दो बजे होती है। इसमें भी आधे घंटे का ग्रेस पीरियड दिया गया है। मतलब 2:30 बजे तक डिजिटल हाज़िरी लगा सकते हैं।