Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्रों को ऑनलाइल क्लास के दौरान शिक्षक का जुगाड़ फार्मूला हो रहा वायरल

Teacher's jugaad formula being viral

शिक्षक का जुगाड़ Teacher's jugaad formula being viral

कोरोना महामारी के कारण मुल्क भर में शैक्षणिक संस्थान ऑनलाइन क्लास की तरफ रुख कर चुके हैं। डिजिटल लर्निंग ने शिक्षकों को परंपरागत क्लास की अनुपस्थिति में नए-नए विचार गढ़ने को मजबूर कर दिया है। छात्रों को ऑनलाइल क्लास के दौरान समझाने के लिए शिक्षक जुगाड़ अपना रहे हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शिक्षक का जुगाड़ चर्चा का विषय बना हुआ है। शिक्षक ने रेफ्रिरेजटर ट्रे का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को ऑनलाइन समझाने की कोशिश की। उसने दो कंटेनर पर पारदर्शी रेफ्रिजेरेटर ट्रे को रखा। फिर ट्रे पर फोन के जरिए सवाल का फोटो लिया। इस तरह ट्रे के नीचे रखे शीट पर सवाल को हल किया।

तुर्की के ड्रोन हमले में देश के 2 सीनियर सुरक्षा अधिकारियों समेत कई की मौत

सोशल मीडिया पर यह शिक्षक का ‘जुगाड़’ प्रशंसा बटोर रहा है। उसने ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों को समझाने के लिए गैर परंपरागत तरीके का इस्तेमाल किया। उसका टीचिंग जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है।

सोशल मीडिया पर टीचर का जुगाड़ सामने आया तो हर कोई तारीफ करने लगा। हजारों की संख्या में लोग ट्वीट को ‘रिट्वीट’ और ‘लाइक्स’ करने लगे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “ऐसे अभिनव दिमाग को मेरा सलाम।

भारतीय महिला के जुगाड़ का कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता। उन्होंने कम संसाधन में हमेशा अपनी क्षमता का परिचय दिया है। आने वाले दिनों में टीचिंग के प्रोफेशन में महिला शिक्षक सूरज की तरह चमकेंगीं। दुनिया को जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए ऐसे दिमाग की जरूरत है।”

Exit mobile version