नई दिल्ली| कोरोना से बचाव के तहत स्कूलों में बंदी जारी है। इसके तहत केजी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को शिक्षक ऑडियो-वीडियो समेत वर्कशीट भेजकर पढ़ा रहे हैं, लेकिन अब शिक्षा निदेशालय ने मौजूदा ऑनलाइन कक्षाओं की रूपरेखा में बदलाव करने का फैसला किया है। अब 11वीं-12वीं के छात्रों को शिक्षक ऑनलाइन कक्षाओं में लाइव पढ़ाएंगे।
HSSC ने क्लर्क भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट किया जारी
सितंबर के दूसरे सप्ताह से लागू होगा बदलाव : ऑनलाइन कक्षाओं की रूपरेखा में बदलाव सितंबर के दूसरे सप्ताह से लागू होगा। इस बदलाव के तहत शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन कक्षाओं में पठन-पाठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कक्षाओं को अलग-अलग भागों में बांटा है। उसी के अनुरूप छात्रों के लिए योजनाएं बनाई गई हैं।
समय सारिणी तैयार : 11वीं के छात्रों के लिए सोमवार से शनिवार सुबह 8:45 से 10:45 बजे तक लाइव ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। वहीं, 12वीं के छात्रों के लिए सोमवार से शनिवार सुबह 8:45 से 11:45 बजे तक लाइव ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। निदेशालय ने पढ़ाए जा रहे विषयों में भी बढ़ोतरी की है। अब 12वीं के छात्रों के लिए संस्कृत, होम साइंस, फिजिकल और समाजशास्त्र की कक्षाएं भी लाइव लगेंगी।
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के नतीजे जारी
छठीं से आठवीं कक्षा के छात्रों को बेसिक और कोर विषयों में मजबूत करने के लिए रोजाना वर्कशीट भेजी जाएगी। इनमें गणित,हिंदी, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान विषय शामिल हैं।