Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कक्षा 4 की दो छात्राओं के स्कूल में टीचर्स ने उतरवाए कपड़े, मच गया हड़कंप

student

student

हापुड़। जिले के धौलाना क्षेत्र के एक कम्पोजिट विद्यालय में फोटो खिंचवाने के लिए दो बच्चियों की ड्रेस की अदला-बदली करवाने का मामला प्रकाश में आया है।

इस बारे में बच्चियों के पिता ने बीएसए से लिखित शिकायत की है। मामले का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने दो शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया है। कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

जिले के धौलाना क्षेत्र के एक कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ने वाली दो बालिकाओं की ड्रेस फोटो खिंचवाने के लिए बदलवाने का आरोप है। स्कूल की दो शिक्षिकाओं पर आरोप लगाया गया है। इस संबंध में गांव में रहने वाले बालिकाओं के पिता ने बीएसए से लिखित में शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

दादरा-ठुमरी, गजल गायकों को योगी सरकार देगी बेगम अख्तर पुरस्कार

शिकायत का बीएसए ने तुरंत संज्ञान लिया। संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी से बीएसए ने तुरंत मामले की रिपोर्ट ली। जिसके बाद बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं को प्रथम दृष्टि दोषी मानते हुए कार्रवाई कर दी है। बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया है। जिसके बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version