Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रेयस-अश्विन ने बांग्लादेश से छीन ली जीत, टीम इंडिया ने मीरपुर टेस्ट के साथ सीरीज भी जीती

team india

Team India won the series

बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने 3 विकेट से जीत हासिल की. रविवार को भारत ने इस मैच के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी जीत ली. एक वक्त पर यह टेस्ट मैच टीम इंडिया की पकड़ से निकल रहा था और हार का खतरा मंडराने लगा था. लेकिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और भारत को मैच जिता दिया.

बांग्लादेश ने भारत को 145 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया शनिवार को ही 45 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. चौथे दिन का खेल शुरू हुआ था टीम के पास 6 विकेट थे और 100 रनों की जरूरत थी. लेकिन यहां भारतीय टीम लड़खड़ा गई और 74 के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे.

अश्विन ने श्रेयस के साथ पलटा गेम

टीम इंडिया बैकफुट पर आई तो श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने साझेदारी की. शुरुआत में दोनों ने विकेट को बचाया, लेकिन उसके बाद अश्विन ने फ्रंटफुट पर खेलना शुरू किया और तेज़ी से रन बटोर लिए. रविचंद्रन अश्विन ने अपनी पारी में 62 बॉल में 42 रन बना दिए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

श्रेयस और अश्विन के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई और यहीं बांग्लादेश का सपना टूट गया. क्योंकि अगर बांग्लादेश 3 विकेट झटक लेता तो यह टेस्ट मैच उसके नाम होता. साथ ही टेस्ट इतिहास में यह बांग्लादेश की भारत के खिलाफ पहली जीत होती, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

मीरपुर टेस्ट स्कोरबोर्ड:

बांग्लादेश- 227 & 231

भारत- 314 & 145/7

इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. अश्विन ने इस मैच में 6 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में मैच विनिंग 42 रनों की पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में एक और उपलब्धि हासिल की और अपने नाम 3000 टेस्ट रन भी कर लिए. रविचंद्रन अश्निन अब कपिल देव, शॉन पोलाक, स्टुअर्ट ब्रॉड, शेन वॉर्न और सर रिचर्ड हेडली की श्रेणी में आ गए हैं, जिनके नाम 3000 से अधिक रन और 400 से अधिक विकेट दर्ज हैं.

रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड

कुल मैच: 88

विकेट लिए: 449

रन बनाए: 3043 रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट-

  1. मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
  2. शेन वॉर्न- 798 विकेट
  3. जेम्स एंडरसन- 675 विकेट
  4. अनिल कुंबले- 619 विकेट
  5. स्टुअर्ट ब्रॉड- 566 विकेट
  6. ग्लेन मैक्ग्राथ- 563 विकेट
  7. कर्टनी वॉल्श- 519 विकेट
  8. नाथन लायन- 454 विकेट
  9. रविचंद्रन अश्विन- 449 विकेट
  10. डेल स्टेन- 439 विकेट
Exit mobile version