Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, टीम इंडिया ने धांसू अंदाज में दर्ज की जीत

team India defeated England in 13 overs

team India defeated England in 13 overs

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने धमाल मचा दिया है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। मैच में इंग्लैंड ने 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही चेज कर लिया। इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे हैं।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। हालांकि संजू सैमसन 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके। एक समय भारतीय टीम ने 41 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे।

अभिषेक ने 20 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

तब अभिषेक ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में 20 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके जमाए। अभिषेक ने अपनी पारी के दम पर भारतीय टीम को 12.5 ओवर में 7 विकेट से मैच जिताया। इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब अगला यानी दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में होगा।

कोलकाता में हुए टी20 मैच में अभिषेक ने 34 गेंदों पर कुल 79 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके जड़े। तिलक वर्मा 19 और हार्दिक पंड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिषेक और तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 84 रनों की पार्टनरशिप हुई। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ही सफल रहे। उन्होंने ही यह दोनों विकेट हासिल किए।

अर्शदीप और वरुण के आगे इंग्लैंड टीम पस्त

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अर्शदीप सिंह शुरुआत से ही इंग्लिश टीम पर पूरी तरह हावी नजर आए। उन्होंने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया।

इस तरह इंग्लैंड टीम ने 17 रनों पर ही दूसरा विकेट गंवा दिया मगर कप्तान जोस बटलर ने टीम को संभाला और स्कोर 50 के पार पहुंचाया। यहां आते ही स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर 65 रनों पर चौथा झटका दिया।

इन सबके बीच बटलर ने 34 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। आखिर में बटलर 44 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। आखिर में इंग्लैंड टीम 132 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं।

Exit mobile version