Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीम इंडिया को मिला नया कोच, T20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ संभालेंगे पद

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का करार टी-20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो रहा है। राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने को लेकर काफी दिनों से अटकलें लगाई जाती रही हैं मगर अब उन्होंने मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालने पर सहमति दे दी है।

दरअसल, बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने शुक्रवार को दुबई में राहुल द्रविड़ के साथ बैठक की थी। आईपीएल के फाइनल मुकाबले के दौरान गांगुली, जय शाह और राहुल द्रविड़ ने तीनों दुबई में थे और तीनों की बैठक के दौरान राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हो गए हैं।

दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले तीन दिन होगी बारिश, जानिए मौसम का मिजाज

द्रविड़ का इसके लिए तैयार होना टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि उनकी देखरेख में युवा क्रिकेटर बड़ी कामयाबी हासिल कर चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी पहले की तरह ही विक्रम राठौर संभालते रहेंगे। द्रविड़ को मुख्य कोच बनाने के अलावा उनके भरोसेमंद पारस म्हाब्रे को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया गया है।

Exit mobile version