नई दिल्ली| भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। टीम इंडिया (team india) ने 122 ओवर तक 8 विकेट खोकर 514 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 142 रन और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 0 रन पर बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आर अश्विन (R Ashwin) 61 रन बनाकर आउट हुए।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार बैटिंग करते हुए 160 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका ये 11वां शतक है। इससे पहले सर जडेजा ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट के अपने दोनों शतक जडेजा ने नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए लगाए। जडेजा ने शतक का जश्न अपने ही स्टाइल में तलवार चलाकर बनाया। उनकी देखा-देखी बाउंड्री लाइन के बाहर मोहम्मद सिराज भी तलवार चलाते नजर आए।
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 दिखा रवींद्र जडेजा का पुष्पा अंदाज
नंबर 8 पर बैटिंग करने उतरे रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की। स्टार ऑलराउंडर ने केवल 67 गेंदों अपने करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया। वह 61 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। अश्विन का विकेट सुरंगा लकमक के खाते में आया।
आर अश्विन (R Ashwin) (61) उनके टेस्ट करियर का ये 11वां और श्रीलंका के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा।
आर अश्विन (R Ashwin) (61) श्रीलंका के खिलाफ ये उनका सबसे बढ़िया स्कोर रहा।
7वें विकेट के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin)ने 174 गेंदों पर 130 रन जोड़े।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अश्विन (R Ashwin) ने पहली बार एक साथ बैटिंग करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई।
जडेजा-अश्विन (130) 7वें विकेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ ये भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे श्रीलंका और भारत
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह केवल चौथा मौका है, जब एक टेस्ट पारी में टीम के टॉप आठ बल्लेबाजो ने 25+ स्कोर बनाया हो। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले 2007 में भारत ने ही आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।
रॉड मार्श (rod marsh) और शेन वॉर्न (Shane Warne) को श्रद्धांजली देने के लिए भारत और श्रीलंका दोनों टीमों ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा। साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथों पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं।
श्रीलंका की टीम (Sri Lanka team) मोहाली टेस्ट में मुश्किल में आ गई है। तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा चोट के चलते अब इस टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते नहीं दिखेंगे। लाहिरू को टेस्ट मैच के पहले दिन हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उम्मीद की जा रही थी कि वो दूसरे दिन टीम के लिए गेंदबाजी करते दिखेंगे। लेकिन, अब खबर है कि वो मोहाली टेस्ट में आगे गेंदबाजी उन्हें अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरने में करीब दो हफ्ते का वक्त लग सकता है।
भारत vs श्रीलंका पहले टेस्ट में ऋषभ पंत समेत खिलाड़ियो का सानदार परदर्सन
पहले दिन भारत के लिए ऋषभ पंत ने धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 97 गेंदों पर 96 रन जड़ दिए। दूसरे दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार जडेजा और अश्विन के हाथों में होगा। जडेजा इन दिनों बल्लेबाजी में कमाल के फॉर्म में हैं। वहीं, श्रीलंका की टीम जल्द से जल्द टीम इंडिया को ऑल-आउट करना चाहेगी।
रोहित, कोहली हुए भावुक, तेंदुलकर बोले- भारत के लिए आपका प्रेम नहीं भूल सकता अगर टीम इंडिया पहली पारी में 450 रन भी बना लेती है तो श्रीलंका को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। टीम इंडिया के पास जडेजा, बुमराह, अश्विन जैसे धाकड़ गेंदबाज हैं, इन गेंदबाजों से पार पाना श्रीलंकाई टीम के लिए काफी मुश्किल होगा।
मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए। कोहली ने पारी का 38वां रन बनाने के साथ ही टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की। टीम इंडिया के लिए 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले विराट कोहली भारत के छठे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। 100वें टेस्ट में कोहली से शतक की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह 45 रन बनाकर लसिथ एमबुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए हनुमा विहारी के साथ 90 रन जोड़े। अब दूसरी पारी में एक बार फिर कोहली से शतक की उम्मीद है।