सिडनी| टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दुबई से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद टीम इंडिया 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड से गुजरने के बाद अब नए होटल में पहुंच गई है।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज और चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में एंट्री कर ली है। इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया कोविड-19 ब्रेक के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रही है।
पहले वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच होगी भिड़ंत
कोविड-19 महामारी के कारण इस मुकाबले के लिए सीमित संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे। मेहमान टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ आइसोलेशन के दौरान सिडनी ओलंपिक पार्क में ‘पुलमैन’ में रुका था, जहां वे सिर्फ मैदान पर ट्रेनिंग के दौरान मिल पाते थे।
साथ ही खिलाड़ियों को एक-दूसरे के पीछे बैठने की इजाजत नहीं थी और खिलाड़ियों की आवाजाही के लिए कई बसों का इस्तेमाल होता था। दो हफ्ते का आइसोलेशन पूरा करने के बाद भारतीय टीम होटल इंटर कॉन्टिनेंटल में चली गई है, जहां टीम ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरों के दौरान रुका करती थी।