Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान, जल्द होगा ऐलान

team india

team india

नई दिल्ली। भारतीय टीम रविवार को साउथ अफ्रीका में अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है। ये दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया को अपना नया टेस्ट कप्तान मिल सकता है। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका सीरीज़ में मिली हार के बाद टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी, ऐसे में अब रोहित शर्मा ही टेस्ट के नए कप्तान बनने के लिए तैयार हैं।

रोहित शर्मा ही अभी टी-20 और वनडे फॉर्मेट में कप्तान हैं, ऐसे में अब टेस्ट की कप्तानी भी उनके खाते में ही जाती दिख रही है।

Insidesport को BCCI के अधिकारी ने बताया है कि बिना किसी शक के रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान होंगे। साउथ अफ्रीका की सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा को उप-कप्तान बनाया गया था, ऐसे में अब उनका कप्तान बनना तय था। जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा।

बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, रोहित शर्मा के सामने अब वर्कलोड की बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में उनको खुद को फिट रखना होगा, सेलेक्टर्स भी रोहित से इस बारे में बात करेंगे।

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी, तब रोहित शर्मा को पहले टी-20 का कप्तान बनाया गया। फिर साउथ अफ्रीका दौरे से पहले सेलेक्टर्स ने विराट कोहली से वनडे की कप्तानी वापस ले ली और फिर रोहित शर्मा को ही वनडे का भी कप्तान बना दिया।

राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हैक, अरबी भाषा में लिखी ये बात

अब जब विराट कोहली खुद ही टेस्ट की कप्तानी छोड़ चुके हैं, तब रोहित शर्मा ही नया टेस्ट कप्तान बनने की राह पर हैं। वैसे सेलेक्टर्स के सामने अब उप-कप्तान चुनने की सबसे बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि उप-कप्तान ही भविष्य का कप्तान बन सकता है।

केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी इस रेस में सबसे आगे हैं। साउथ अफ्रीकी दौरे पर भी रोहित शर्मी की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान हैं।

Exit mobile version