लखनऊ । कोरोना संक्रमण के कारण पिछले एक साल क्रिकेट के मैदान से दूर भारतीय महिला टीम अपनी अनुभवी कप्तान मिताली राज की अगुवाई में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय श्रृखंला का आगाज जीत के साथ करने के इरादे से उतरेगी।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर पांच एक दिवसीय मैचों की श्रृखंला का पहला मुकाबला सुबह नौ बजे शुरू होगा। भारतीय टीम इससे पहले आखिरी बार आठ मार्च 2020 को मेलबोर्न के मैदान में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्वकप का फाइनल खेलने के लिये उतरी थी। एक साल के लंबे अंतराल के बाद मैदान पर उतरने वाली भारतीय टीम के लिये घरेलू श्रृखंला एक दिवसीय विश्वकप की तैयारियों का भी बेहतरीन मौका होगा।
टीवीएस कंपनी अपने कर्मचारियों व उनके परिवार को मुफ्त कोरोना टीका लगवाएगी
टीम की कप्तान मिताली राज ने मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस मे माना कि मौजूदा सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों को और पुख्ता करेगी जहां अनुभव और हौसले की कड़ी परीक्षा होगी। पिछले महीने एक दिवसीय घरेलू श्रृखंला में पाकिस्तान को 3-0 से धूल चटाने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के लिये जीत एक टानिक की तरह से होगी जिसका फायदा वर्ल्ड कप से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाने जैसा होगा।
इकाना की ग्रीन टाप विकेट और हरियाले मैदान ने मेहमान टीम के चेहरे की चमक बढायी है हालांकि पिच क्यूरेटर के मुताबिक विकेट पर हल्की घास को साफ किया गया है और यह विकेट गेंदबाजों और बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेगा।
भारतीय टीम यहां 27 फरवरी को और दक्षिण अफ्रीका की टीम 28 फरवरी काे यहां पहुंची थी। शहर के एक होटल में पृथकवास पूरा करने के बाद तीन मार्च से दोनो टीमों ने इकाना स्टेडियम पर अलग अलग नेट अभ्यास करना शुरू कर दिया था। पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिये छह नये चेहरों को टीम में जगह दी है। शिखा पांडे, तानिया भाटिया और वेदा कृष्णमूर्ति को टीम में जगह नहीं मिली। वहीं टी-20 की तूफानी बल्लेबाज शेफाली वर्मा काे भी टीम में जगह नहीं मिली है।
पाकिस्तान को 3-0 से हराने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को नियमित कप्तान डेन वान नीकर्क और हरफनमौला चोले टायरोन की कमी खलेगी। नीकर्क की गैर मौजूदगी में सुने लूज कप्तानी करेंगी। इकाना स्टेडियम पर दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति यूपीसीए ने अंतिम समय पर दी। इसके बावजूद शनिवार देर शाम तक टिकट दर्शकों के लिये उपलब्ध नहीं थे। क्रिकेट प्रेमी दर्शक इसके लिये यूपीसीए की बदइंतजामी को कोसते हुये नजर आये।
भारतीय टीम : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रौद्रिगेज, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, श्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्युषा, मोनिका पटेल।
दक्षिण अफ्रीका : सुने लूज (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनम इस्माइल, लौरा वोल्वार्ट, तृषा शेट्टी, सिनालो जाफ्टा, तसमीन ब्रिज, मारिजेन काप, नोंडुमिसो एस, लिजेले ली, एनेके बॉश, फाये टी, एन एमलाबा, मिगनोन डु प्रीज, एन डे क्लेर्क, लारा गुडॉल, टुमी एस।