Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिषेक शर्मा की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, टीम इंडिया ने 150 रन से जीता मैच

Team India won the match by 150 runs

Team India won the match by 150 runs

भारत-इंग्लैंड (IndvsEng) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत जिस अंदाज में हुई थी, अंत भी उसी अंदाज में हुआ, बल्कि उससे भी धमाकेदार रहा। पहले ही सीरीज पर अपना कब्जा कर चुकी टीम इंडिया (India) ने आखिरी मैच में इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में 150 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। मुंबई में हुए इस मुकाबले की जीत के स्टार साबित हुए युवा ओपनर अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 135 रनों की विध्वंसक पारी खेली और टीम इंडिया (India) को 247 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में पूरी इंग्लिश टीम सिर्फ 97 रन पर ढेर कर दिया और इसमें भी अभिषेक ने 2 विकेट लेकर अपना योगदान दिया।

वानखेडे स्टेडियम में रविवार 2 फरवरी को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में जमकर आतिशबाजी देखने को मिली लेकिन उम्मीद से उलट ये सिर्फ एकतरफा रही, जहां भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। टॉस हारने के बावजूद पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया के लिए पहले ही ओवर में संजू सैमसन ने 16 रन बटोर लिए थे लेकिन अगले ओवर ही में वो आउट हो गए थे। मगर इससे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि दूसरी ओर से अभिषेक शर्मा ने हमला बोलना शुरू कर दिया था।

अभिषेक ने की इंग्लैंड की धुनाई

अभिषेक (Abhishek Shatma) जोफ्रा आर्चर और जेमी ओवरटन को खास तौर पर निशाना बनाया और पावरप्ले के अंदर ही सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ये भारत के लिए इस फॉर्मेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। टीम इंडिया (India) ने शुरुआती 6 ओवर में ही 95 रन बना दिए थे। अभिषेक का हमला आगे भी जारी रहा और देखते ही देखते 11वें ओवर में उन्होंने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जमा दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 37 गेंदों में ये तूफानी सेंचुरी जमाई जो रोहित शर्मा के बाद भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक है। 18वें ओवर में आउट होने से पहले अभिषेक ने सिर्फ 54 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल थे। उनके अलावा शिवम दुबे और तिलक वर्मा ने भी छोटी लेकिन तेज पारियां खेलीं। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए।

बुरी तरह ढेर हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज

इंग्लैंड को तेज शुरुआत की जरूरत थी और पहले ओवर में ही फिल सॉल्ट ने मोहम्मद शमी पर 3 बाउंड्री बरसाकर इरादे जाहिर कर भी दिए लेकिन दूसरी ओर से उन्हें कोई साथ नहीं मिला। तीसरे ओवर में बेन डकेट को शमी ने लौटा दिया, जबकि पांचवें ओवर में ही कप्तान जॉस बटलर को वरुण चक्रवर्ती ने ढेर कर दिया। सॉल्ट दूसरी ओर से बाउंड्री बटोर रहे थे और उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक भी जमाया लेकिन बाकी बल्लेबाज वरुण और रवि बिश्नोई के आरे सरेंडर करते रहे।

फिर 8वें ओवर में शिवम दुबे ने सॉल्ट (55) को आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद तो अभिषेक ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की हार तय कर दी, जिस पर 11वें ओवर में शमी ने लगातार 2 विकेट लेकर आखिरी मुहर लगाई। टीम इंडिया के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि दुबे, अभिषेक और वरुण को 2-2 विकेट मिले। इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

Exit mobile version