नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC WWC 2022) में टीम इंडिया को 12 मार्च को अपना तीसरा मैच खेलना है। भारतीय टीम (Indian team) ने पाकिस्तान (PAK) के खिलाफ 107 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टीम को 62 रनों से हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मैच के बाद हेड कोच रमेश पवार ने सीनियर खिलाड़ियों को कटघरे में खड़ा किया है। इसके अलावा बैटर्स को खरी-खोटी सुनाई है।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में मिताली, पूजा टॉप में
न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों मिली हार में भारतीय टीम (Indian team) में जज्बे के अभाव से हैरान पवार ने सीनियर खिलाड़ियों से शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अधिक जिम्मेदारी से खेलने की अपील की है। भारतीय टॉप ऑर्डर (Indian top order) एक बार फिर नाकाम रहा और पहले 20 ओवर में बैटर्स 50 रन ही बना सके। जीत के लिए 261 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 198 रनों पर ही सिमट गई। पवार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘यह ऐसा दिन था जब चीजें हमारे अनुकूल नहीं रहीं। ईमानदार से कहूं तो पहले 20 ओवर में बल्लेबाजी देखकर मैं हैरान था।’
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में हैट्रिक से चुकी पूजा वस्त्राकर
उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पिछले छह मैचों में प्रदर्शन को देखें तो हम अपनी रणनीति पर बखूबी अमल कर रहे थे।’ उन्होंने कहा कि टीम को टूर्नामेंट से पहले तैयारी का भरपूर समय मिला और अब प्रदर्शन करने का समय है। उन्होंने कहा, ‘मिताली, स्मृति और झूलन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अब अतिरिक्त जिम्मेदारी लेकर मैच जिताने होंगे। इससे युवा खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनेगा।’ पवार ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि यह वर्ल्ड कप का दबाव है, लेकिन मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता। यह अब प्रदर्शन करके दिखाने का समय है।’
10 मार्च को होगा भारत-न्यूजीलैंड महिला वर्ल्ड कप 2022 का 8वां मुकाबला
उन्होंने कहा, ‘हम पिछले छह महीने से प्रैक्टिस कर रहे हैं। हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया गए और न्यूजीलैंड (New Zealand) जल्दी पहुंचे। हमें प्रैक्टिस का पूरा समय मिला और अब मैदान पर प्रदर्शन कर दिखाने का समय है।’ भारत के पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘यह जरूरी है कि पहले दस ओवर में जज्बे के साथ बल्लेबाजी की जाए। इस वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं है लेकिन यह अच्छी विकेट थी। हम हालांकि पहले 20 ओवर में ही पिछड़ गए।’