Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, जगी सेमीफाइनल की उम्मीद

team india

team india

अफगानिस्तान को हराने के बाद अब भारत ने स्कॉटलैंड पर भी बड़ी जीत हासिल की है। दो धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया का नेट-रनरेट भी बेहतर हो गया है, ऐसे में अब सेमीफाइनल की उम्मीद फिर से जगने लगी है। लेकिन क्या ये रास्ता इतना आसान है, इसको भी समझना होगा।

टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 85 रनों पर ऑलराउट कर दिया था। भारत को न्यूजीलैंड के नेट-रनरेट से आगे निकलने के लिए इस टारगेट को 53 बॉल में, अफगानिस्तान के नेट-रनरेट से आगे निकलने के लिए 43 बॉल में टारगेट को पार करना था। टीम इंडिया ने ऐसा ही किया और सिर्फ 7 ओवर के अंदर ही कर लिया।

टीम इंडिया की स्कॉटलैंड पर इस जीत के साथ ग्रुप-2 की प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। खास बात ये है कि भारत का नेट-रनरेट अब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से भी बेहतर हो गया है। यानी अगर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नेट-रनरेट पर बात आती है, तब टीम इंडिया को काफी फायदा हो सकता है।

अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड पर जबरदस्त जीत के साथ भारत के 4 प्वाइंट हो गए हैं, जबकि उसका नेट-रनरेट +1.619 हो गया है। भारत का नेट-रनरेट अब ग्रुप-2 में सबसे बेस्ट हो गया है। हालांकि, वह अभी तीसरे नंबर पर ही है। साथ ही प्वाइंट के मामले में न्यूजीलैंड से 2 प्वाइंट पीछे है।

अब अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे नामीबिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा। लेकिन इसके साथ ही न्यूजीलैंड को भी अपना मुकाबला हारना होगा। अगर अफगानिस्तान किसी भी तरह न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो टीम इंडिया को नेट-रनरेट के जरिए एक बड़ी मदद मिल सकती है।

ऐसे संभव हो सकता है भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना

टीम इंडिया नामीबिया को बड़े अंतर से हराए

अफगानिस्तान अगले मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे

ऐसा होने पर तीन टीमों के 6 प्वाइंट होंगे

तब नेट-रनरेट का काम शुरू होगा, ऐसे में इंडिया को फायदा होगा

Exit mobile version