बैंकॉक| थाईलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बुरिराम यूनाइटेड फुटबॉल क्लब का प्रतिनिधित्व करने वाला उज्बेकिस्तान का एक 29 साल का खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव मिला है। इस खिलाड़ी की पहचान उजागर नहीं की गई है। चालुलॉन्गकोर्न विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डॉ योंग पूसोवरवान ने शुक्रवार को कहा कि इस बात की अधिक संभावना है कि खिलाड़ी थाईलैंड से बाहर इस खतरनाक वायरस के चपेट में आया हो।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच जोफ्रा आर्चर की तेजी के आगे नहीं टिक पाए डेविड वॉर्नर
संचारी रोग नियंत्रण विभाग के निदेशक डॉ सोफॉन इमसिरिथॉर्न ने कहा कि टीम के 44 खिलाड़ियों और कर्मचारियों को 14 दिनों के क्वारंटाइन पीरियड में भेज दिया गया है। कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी में बीमारी का कोई लक्षण नहीं था, उसे बैंकॉक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह खिलाड़ी एक महीने पहले थाईलैंड आया था और 14 दिनों तक क्वारंटाइन के दौरान तीन बार जांच में नेगेटिव रहा था।
लंका प्रीमियर लीग की नीलामी में क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी जैसे बड़े प्लेयर होंगे शामिल
उसने बुरिराम के उत्तरपूर्वी प्रांत की यात्रा और फिर आठ सितंबर को जांच में पॉजिटिव मिला। टीम के अन्य खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य जांच में नेगेटिव मिले है, लेकिन रविवार के उनके मैच को स्थगित कर दिया गया। बुरिराम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली दो अन्य टीमों के मैचों को भी स्थगित कर दिया गया है।