Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रितेश के नए गाने ‘हजारों का क्या होगा’ का टीजर हुआ रिलीज

Teaser of Riteish's new song 'Hazaron Ka Kya Hoga' released

Teaser of Riteish's new song 'Hazaron Ka Kya Hoga' released

भोजपुरी के सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) आज कल सुर्खियों में हैं। बता दे वे इन दिनों ट्रेंडिंग स्टार भी बन गए हैं। उनके कई गाने हाल ही में लगातार ट्रेंड हुए हैं। इतना ही नहीं उनका गाना ‘पुरबी बयरीया’ (Purbi Bayariya) का वीडियो यूट्यूब पर 1 नम्बर पर ट्रेंड कर चुका है। लेकिन अब वे अपने नए धमाकेदार गाने के साथ वापसी कर हे हैं। रितेश पांडे अब एक और नया धमाका लेकर आने वाले हैं जिसका नाम है ‘हजारों का क्या होगा’ (Hajaron Ka Kya Hoga)। इस शानदार वीडियो सॉन्ग का टीजर सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे कुछ ही घँटों में लाखों व्यूज मिल गए हैं।

इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) का टीज़र जब लाखों लोगों द्वारा देखा और पसन्द किया जा रहा है तो जब फुल वीडियो आएगा तो बवाल मचा देगा। आपको बता दें कि इसका फुल वीडियो 7 जून को आउट होगा। रितेश पांडे का लुक और उनका कॉस्ट्यूम इस गाने की थीम के अनुसार बहुत ही प्यारा है। ब्लू जीन्स और उसी से मैच करता जूता, यलो कलर की टी शर्ट और उस पर से रेड जैकेट में रितेश पांडे किसी बिग स्टार से कम नहीं दिख रहे। वीडियो में हीरोइन भी बला की खूबसूरत और हॉट लग रही हैं।

STF ने लखनऊ और गोरखपुर से दो फरार इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

रितेश के इस गाने में बंगाली बाला प्रमिला घोष (Pramila Ghosh) का जादू है कि वह अपने डांस से लाखों को दीवाना बना रही हैं। गाना सुनने और देखने में बेहद प्यारा लग रहा है। रेड रंग की ड्रेस में एक्ट्रेस प्रमिला घोष का गजब डांस बवाल मचा रहा है। इतना ही नहीं दोनो की केमिस्ट्री कमाल की है। यह गाना काफी भव्य रूप से फ़िल्माया गया है।

 

Exit mobile version