जहां कोरोना महामारी में कारण बड़ा पर्दा फिखा पड़ा है। वहीं दूसरी ओर ओटीटी प्लेटफॉर्म एक बार फिर धूम मचा रहा है। बता दे अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही अपकमिंग फिल्म शेरनी (Sherni) का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। बता दे अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को रिलीज किया गया है। ये फिल्म अमित मसुरकर (Amit Masurkar) के निर्देशन में बनी हैं। बता दे ‘न्यूटन’ (Newton) के बाद उनकी ये दूसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म है जिसमें विद्या बालन (Vidya Balan) लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।
बता दे फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आएंगी। जो टीजर वीडियो में साफ दिख रहा है। इसमें विद्या बालन (Vidya Balan) जंगल में दो पुलिसकर्मियों के साथ जंगल में कुछ तलाशती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक डायलॉग है, ‘जंगल कितना भी घना क्यों न हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है।’ इस डायलॉग को विद्या की ही आवाज में बोला गया है।
कोरोना महामारी में आर्थिक तंगी से जूझ रहे सीनियर आर्टिस्ट संजय गाँधी
यूं तो इस टीजर वीडियो में बस एक क्लिप और एक डायलॉग ही है लेकिन विद्या बालन (Vidya Balan) के फैंस को एक्साइटेड करने के लिए ये टीजर वीडियो काफी है। फिल्म की बाकी की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, ईला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज काबी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।