Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘गोधरा दंगों का सच खाकर बैठ गए, एक दिन…’, दमदार डायलॉग के साथ रिलीज हुआ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर

The Sabarmati Report

The Sabarmati Report

विक्रांत की नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) का टीजर आ गया है, जो आपको इम्प्रेस तो करेगा ही साथ ही आपकी जिज्ञासा भी जगाएगा।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) 2002 में, गुजरात के गोधरा में हुए दंगों की पर बेस्ड है। टीजर में इस घटना की तुलना, अमेरिका में हुई 9/11 के हमले से की गई है। फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ ऋद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं।

गोधरा दंगों का सच

विक्रांत और राशि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) में दो जांबाज पत्रकारों के रोल में हैं, जिन्होंने गोधरा दंगों को बहुत करीब से देखा है। दोनों मिलकर ‘गोधरा दंगों का सच’ खोजने निकले हैं। एक सीन में विक्रांत किसी सरकारी दफ्तर जैसी जगह से धक्के देकर बाहर निकाले जा रहे हैं और निकलते हुए वो चिल्ला रहे हैं- ‘गोधरा दंगों का सच खाकर बैठ गए, एक दिन देश का बच्चा-बच्चा जवाब मांगेगा तुमसे।’

टीजर की शुरुआत एक कोर्ट के अंदर होती है, जहां विक्रांत पर शायद एक केस चल रहा है। शायद फिल्म में इस केस से ही कहानी आगे बढ़नी शुरू होगी और फिर फ्लैशबैक में चलेगी। इस कहानी में टीवी न्यूज एंकर के रोल में ऋद्धि डोगरा हैं, जो इस घटना को लेकर अपने एक अलग एजेंडे की तैयारी में लग रही हैं। विक्रांत और राशि इन दंगों के पीछे का सच खोजने की मेहनत करते नजर आते हैं और फाइनली टीजर एक दमदार सीन पर खत्म होता है, जो ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की याद दिलाता है। इस सीन में विक्रांत का डायलॉग है- ‘ये नया भारत है, ये जवाब देना भी जानता है और सवाल पूछना भी।’

टीजर में एक किरदार कहता है- ‘सेंटर की ट्रेन उत्तर प्रदेश से होकर जाती है। आने वाले वक्त में वो ट्रेन गुजरात से होकर जाएगी।’ ये डायलॉग यकीनन बहुत रेलीवेंट है और देश की राजनीति में हुआ भी कुछ ऐसा है। लेकिन गोधरा का जिक्र भी राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को बांट देता है।

ऐसे में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) का टीजर इस घटना पर अपने किसी पॉलिटिकल ओपिनियन से बचता दिखता है। इसकी बजाय फोकस ‘दंगों के सच’ पर है। ये सच क्या है, ये तो कोई नहीं बता सकता। मगर ये जिज्ञासा जरूर पैदा करता है कि डायरेक्टर धीरज शर्मा की फिल्म में ‘सच’ की इस खोज का नतीजा फिल्म में क्या निकलता है।

जिज्ञासा जगाने के लिहाज से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) का टीजर तो दमदार है। अगर फिल्म का ट्रेलर इस दिलचस्पी को बरकरार रख पाता है, तो 15 नवंबर को रिलीज होने वाली ये फिल्म विक्रांत की अगली हिट बन सकती है, जो एक बार फिर दमदार काम करते नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version