उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग मंत्री जितिन प्रसाद कल यहां एकेटीयू परिसर स्थित सेन्टर फार एडवांस्ड स्टडीज में ‘‘डा. पीयूष जायसवाल, माइक्रो एण्ड नैनो करेक्टराइजेशन फैसिलिटी केन्द्र’’ के नामकरण के साथ ‘‘रोबोटिक्स लैब’’ का लोकार्पण करेंगें
इसके अतिरिक्त वह कोविड-19 महामारी में अपने अभिभावकों को खोने वाले 11 विद्यार्थियों को सांकेतिक रूप से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेकों का वितरण तथा महामारी के दौरान मृत 3 शिक्षकों के परिवारी जनों को सांकेतिक रूप से रु. 5-5 लाख की आर्थिक सहायता के चेकों का वितरण करेंगे।
इसके अतिरिक्त प्राविधिक शिक्षा विभाग मंत्री रिसर्च रिकग्निशन अवार्ड 2021 पोर्टल, केप्टेक 2021 पोर्टल तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं एकेडमिक ऑटोनामी पर एफडीपी पोर्टल का भी शुभारम्भ करेंगे।
पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ा है : डॉ दिनेश शर्मा
साथ ही वह राज्य प्रवेश परीक्षा-2019 की 5 टापर छात्राओं तथा 5 टापर एस.सी./एस.टी. विद्यार्थियों को लैपटाप का वितरण तथा नेशनल इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में स्थान पाने वाले विश्वविद्यालय के 6 सम्बद्ध संस्थानों को प्रशस्ति पत्र वितरित करेंगे।