Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टेकऑफ़ पर ताला! दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों की ‘लंबी कतार’

Technical glitch in ATC server at IGI Airport

Technical glitch in ATC server at IGI Airport

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी ATC सर्वर इस समय तकनीकी खराबी का सामना कर रहा है। यही वजह है कि विमानों की उड़ान में देरी हो रही है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टीम इस खराबी को दूर करने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि अब तक यह समस्या खत्म नहीं हो पाई है। यही वजह है कि यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिस्टम में खराबी के कारण 100 से भी ज्यादा फ्लाइट लेट हैं। विमाानन कंपनियों की तरफ से धैर्य रखने की अपील की गई है।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की तरफ से कहा गया कि सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण, आईजीआई के उड़ान संचालन में देरी हो रही है। उनकी टीम डायल सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।

100 से ज्यादा फ्लाइट लेट

ATC सर्वर के कारण व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हुई है। ATC के अनुसार 100 से ज्यादा फ्लाइटों पर इसका असर पड़ा है। यही वजह है कि यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गड़बड़ी के कारण कुछ समय के लिए आगमन और प्रस्थान दोनों पर असर पड़ा, जिससे बोर्डिंग गेट पर भीड़भाड़ हो गई।

इंडिगो ने यात्रियों से की अपील

इंडिगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है। परिणामस्वरूप, दिल्ली और कई उत्तरी क्षेत्रों में उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है।” इंडिगो ने यात्रा करने वाले यात्रियों से वेबसाइट पर अपडेट देखते रहने की अपील की है।

एअर इंडिया ने कहा

उड़ानों में हो रही देर के कारण विमानन कंपनियों ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया गया है , क्योंकि तकनीकी टीम समस्या का समाधान करने में जुटी हुई है। वहीं, एयर इंडिया की ओर से यात्रियों को बताया गया कि जल्द ही परिचालन सामान्य हो जाने की उम्मीद है।

Exit mobile version