संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के बेलौली ग्राम पंचायत में गुरूवार सुबह आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक 17 साल का किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल ले जाया गया जहां देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना मेंहदावल क्षेत्र के बेलौली ग्राम पंचायत के निवासी शिवम यादव पुत्र राममिलन यादव अपने खेत में मेड़बंदी का काम कर रहा था। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोअनी का दौर चल रहा है। गांव के राममिलन यादव के खेत में धान की रोपाई चल रही थी।
मृतक परिजनों के साथ खेत में रोपाई के लिए मेड़बंदी कर रहा था। इसी दौरान तेज गरज-चमक के साथ शिवम के ऊपर बिजली (Lightning) गिर गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि गंभीर रूप से घायल होकर शिवम तड़पने लगा।
परिजन तुरंत उसे सीएचसी मेंहदावल ले गए लेकिन वहां पहुंचने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।