ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को कूल सुधारते समय किशोर के करंट (Electrocution) की चपेट में आकर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार ग्राम खांदी के मजरा गडलयाना निवासी फूल सिंह का 15 वर्षीय पुत्र नीरज अपने घर में रखे कूलर के न चलने पर उसे ठीक कर रहा था, इसी दौरान बारिश के कारण अर्थिंग आने से कूलर में करंट (Electrocution) आ गया, जिसकी चपेट में आने पर वह बेसुध होकर जमींन पर गिर गया।
जब परिजनों देखा, तो उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट ले गये, जहां चिकित्सकों ने परीक्षोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।