पीलीभीत। माधोटांडा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवकों ने एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) कर उसे आग के हवाले कर दिया। जिससे किशोरी का शरीर करीब 80 फीसदी तक जल गया।
घटना के तीसरे दिन बाद शनिवार को अस्पताल में किशोरी को होश आने पर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र के एक गांव में परिवार की गैर मौजूदगी में सात सितंबर को 16 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद डीजल छिड़कर किशोरी को आग ली दी। आग से करीब 80 फीसदी किशोरी झुलसने के कारण बेहोश हो गई।
तीसरे दिन शनिवार शाम जिला अस्पताल में होश आने पर उसने परिवार वालों को घटना बताई। परिवार के लोग माधोटांडा थाने में शिकायत करने जाने की बात कह रहे हैं।
हालांकि अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिल पाई है। माधोटांडा इंस्पेक्टर ने मामले से अनभिज्ञता जताई है। किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है।