कौशाम्बी। जिले के चरवा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक किशोरी की तालाब में डूबने (Drowning) से मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जलीलपुर गांव निवासी भोला की नौ वर्षीय पुत्री प्रियंका चरवा थाना के सिरियांवाकला गांव में अपने बुआ के यहां गई थी। आज वह सुबह शौच के लिए गांव के तालाब की तरफ गई थी कि पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले गए गई जिससे डूब (Drowning) कर उसकी मृत्यु हो गई ।