ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सोमवार को छात्र की कुएं में गिरकर पानी में डूबने (Drowning) से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि थाना बार अंतर्गत ग्राम सेमरा भागनगर निवासी अभिनन्दन रजक (13) दिनेश सोमवार को गांव के बाहर स्थित अपने खेत पर बड़े भाई सनी के साथ भैंसें ले जाकर बांधने के लिए गया हुआ था। सनी भैंस बांधने के लिए चला गया और अभिनन्दन को कुएं के पास छोड़ गया, जब सनी लौटकर आया तो अभिनन्दन गायब मिला, उसने आसपास देखा, तो वह कहीं नजर नहीं आया, तो उसने घर जाकर परिजनों को बताया।
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर अभिनन्दन की कुएं में डूबने (Drowning) की आशंका को लेकर कांटा डालकर देखा गया, तो अभिनन्दन का शव कांटे में फंसकर बाहर आ गया।
मृतक के पिता ने बताया कि अभिनन्दन कक्षा 5 का छात्र था और आज छुट्टी होने के कारण वह घर पर था। वह भैंसे बांधने के लिए बड़े भाई के साथ खेत पर गया था। वह कुएं में कैसे गिर गया, यह किसी ने नहीं देखा।
थानाध्यक्ष बार ने बताया कि छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।