Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत

Lightning

lightning

इटावा। जिले के ऊसराहार क्षेत्र में आंधी आने पर खेतों पर खड़े आम के पेड़ों से आम बीनने गए एक किशोर की आकाशीय बिजली ( lightning) गिरने से मौत हो गई ।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने सोमवार को बताया कि बछरोई कछपुरा गांव निवासी संतराम शाक्य के 15 वर्षीय पुत्र दीपक उर्फ दीनू पर बिजली ( lightning) गिर गई। इससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। आंधी के बाद तेज बारिश की वजह से करीब एक घंटे तक गांव के लोगों को जानकारी नहीं हुई।

बारिश रुकने के बाद गांव के लोग खेत पर गए तो आम के पेडों के पास किशोर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी और अचेत पडे़ किशोर को उठाकर कस्बा ऊसराहार स्थिति एक निजी डाक्टर के यहां उपचार के लिए ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इलाकाई लेखपाल कुलदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर सत्यापन किया और परिजनों को शव के पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुरोध किया लेकिन पिता संतराम ने शव का पोस्टमार्टम कराने इनकार कर दिया। जिसके बाद परिजनो को पुलिस ने अंतिम सस्ंकार के लिए शव सुपुर्द कर दिया ।

Exit mobile version