फिरोजाबाद थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत गुरूवार को मोबाइल न देने पर एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव नगला डरूआ निवासी रश्मि (16) पुत्र राजेश ने अपने परिजनों से मोबाइल फोन मांगा। परिजनों द्वारा मोबाइल देने से मना करने पर वह क्षुब्ध हो गयी और उसने मौका पाकर फांसी लगा ली।
जिससे उसकी मौत हो गयी। रश्मि की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को हुई तो वह सन्न रह गये। चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।