मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी हसनपुर के अंतर्गत दुष्कर्म (Rape) से आहत किशोरी ने गुरुवार शाम फंदे से लटककर खुदकुशी (Suicide) कर ली। सूचना पर पहुंची नौहझील पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना स्थल पर एसएसपी सहित क्षेत्राधिकारी मांट व इंस्पेक्टर नौहझील भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।
पुलिस चौकी हसनपुर के अंतर्गत ईंट भट्ठा पर हमीरपुर के मजदूर मजदूरी का कार्य करते हैं। किशोरी के माता-पिता मजदूर निवासी गोहांड थाना जरिया जनपद हमीरपुर किसी काम से नौहझील क्षेत्र के गांव चांदपुर गये हुए थे। उनकी सोलह वर्षीय बेटी घर पर ही रह गई।
वहीं किशोरी के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह वापस आये तो उनकी बेटी फांसी के फंदे पर लटकी मिली। तुरंत इलाज हेतु किशोरी को मीरपुर स्थित डाक्टर को दिखाया गया, जिसने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार लड़की के हाथ पर सुसाइड का कारण लिखा हुआ मिला। वहीं लड़की के पिता ने साथ में काम करने वाले दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना पर क्षेत्राधिकारी मांट रविकांत पाराशर व इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह भाटी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।