Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फांसी पर लटकता मिला किशोरी का शव, हत्या का आरोप

Suicide

Suicide

एटा। मारहरा थाना क्षेत्रान्तर्गत बंद कमरे में एक किशोरी का शव फांसी से लटकता (Hanging) हुआ मिला। घरवालों ने नामजद लोगों पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पोस्टमार्टम के शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया।

घटनाक्रम के अनुसार मारहरा थाना क्षेत्र की कांशीराम आवासीय कॉलोनी निवासी राजू की 17 वर्षीय पुत्री मुस्कान का शव शनिवार की देर रात बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इधर घर वालों ने दो लोगों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

पीड़ित परिवार ने रविवार को दोपहर पोस्टमार्टम होने के पश्चात मारहरा स्थित दरगाह के पास मुस्कान का शव रोड पर रखकर जाम लगा दिया। जमकर हंगामा किया। खबर सुन क्षेत्राधिकारी व अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

Exit mobile version