हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के चांद थोक में एक किशोरी का घर में शव (Dead Body) मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या (Murder) करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बे के चांद थोक निवासी बरदानीलाल सोनकर ने बताया कि उसकी पुत्री यशी उर्फ बेटू (14) घर पर अकेली थी। उसकी पत्नी दूसरी बेटी के साथ खेतों में फसल काटने गई थी और वह बांदा गया हुआ था।
शाम करीब 5 बजे जब वह लोग घर पर आए तो बेटी का शव कमरे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर रही थी। तभी परिजनों ने शव को उठाने से मना कर दिया। जिससे थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई।
पड़ोसियों के समझाने बुझाने के बाद परिजन शव का पंचनामा भरने के लिए तैयार हो गए है। पीड़ित पिता का आरोप है कि पड़ोसियों ने उसकी बेटी की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा। दरोगा रोशनलाल सरोज ने बताया कि उन्हें किशोरी द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो शव जमीन में पड़ा था।