Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तहसीलदार व राजस्व कर्मियों की नाव गंगा में पलटी, भूमि की पैमाइश करने जा रही थी टीम

Boat Sinking

Boat Sinking

कानपुर। बिल्हौर के गदनपुर आहार गांव में गंगा कटरी की भूमि की पैमाइश करने जा रही टीम की नाव गंगा में पलट (Boat Capsizes) गई। तहसीलदार व राजस्व कर्मियों समेत छह लोग डूबने लगे। ग्रामीणों ने सभी को सकुशल नदी से बाहर निकाला।

तहसीलदार लक्ष्मीनारायण बाजपेेई ने बताया कि गदनपुर आहार गांव में उन्नाव और कानपुर नगर जिले की राजस्व सीमा गंगा नदी के बहाव क्षेत्र कटरी की भूमि पर है।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को राजस्व निरीक्षक राधेलाल व लेखपाल सुधांशु सहित राजस्व कर्मियों के साथ पैमाइश करने गए थे। वे लोग नाव से जा रहे थे।

नाव में कुछ ग्रामीण भी सवार हो गए। गंगा व ईशन नदी के दोआबा पर पहुंचते ही संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई। पानी और बहाव कम होने के कारण ग्रामीणों ने बाहर निकाला।

Exit mobile version