Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहिणी के खुलासे पर तेज प्रताप का प्रहार—बहन का अपमान किया तो…

Tej Pratap Yadav

Tej Pratap Yadav

पटना। लालू परिवार में कलह शुरू हो गई है। बीते दिन लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से अपना नाता तोड़ लिया। इसके लिए उन्होंने संजय यादव और रमीज को जिम्मेदार ठहराया है। रोहिणी के बयान के बाद अब तेज प्रताप यादव का भी बयान सामने आया है। इसमें तेज प्रताप (Tej Pratap) ने कहा कि मैं अपने साथ जो कुछ भी हुआ सह गया लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है।

तेजप्रताप (Tej Pratap) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ—वह मैं सह गया। लेकिन, मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है।

आगे लिखा कि सुन लो जयचंदो- परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगी। जबसे मेरी बहन रोहिणी के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है। जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं। तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है। इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर परदा डाल दिया है।

तेजप्रताप (Tej Pratap) का पिता लालू को मैसेज

तेजप्रताप ने आगे लिखा कि इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा। समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है। मैं माननीय RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता, मेरे राजनीतिक गुरु लालू प्रसाद जी से आग्रह करता हूं। पिता जी, एक संकेत दीजिए आपका केवल एक इशारा, और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी। यह लड़ाई किसी दल की नहीं, परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है।

रोहिणी ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

शनिवार को रोहिणी ने X पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद तेजस्वी के करीबी संजय यादव को लेकर लालू परिवार में घमासान मच गया है। लालू यादव को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने खुद को पार्टी और परिवार से अलग कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने देर रात राबड़ी आवास भी छोड़ दिया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है, लेकिन उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है। ‘

Exit mobile version