पटना। बिहार के सियासी हलके से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेजप्रताप यादव ने अपनी सीट बदल ली है। महुआ से विधायक तेजप्रताप यादव इस बार अपनी सीट छोड़कर समस्तीपुर जिले के एक सीट जिसका नाम हसनपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे, जबकि तेजप्रताप यादव की परंपरागत सीट महुआ से राजद के प्रत्याशी के तौर पर डॉ मुकेश रंजन चुनावी मैदान में होंगे।
हाथरस केस : कांग्रेस के दलित नेता पर राजद्रोह का मामला दर्ज
बता दें कि इस बात के कयास काफी दिनों से लगाए जा रहे थे कि तेजप्रताप महुआ छोड़कर किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगे। इन सीटों में फतुहा, मनेर के अलावा हसनपुर सीट की भी बात चल रही थी और अंतिम मुहर इस सीट को लेकर लगी है। समस्तीपुर जिले की इस सीट को तेजप्रताप यादव के लिए फिलहाल सेफ बताया जा रहा है, लेकिन अभी वहां से क्या होता है इसका पता रिजल्ट आने के साथ चलेगा? तेजप्रताप यादव इस सीट से किस दिन नामांकन करेंगे इसकी घोषणा अभी नहीं हो सकी है।
मालूम हो कि साल 2015 के चुनाव में पहली बार लालू प्रसाद के दोनों बेटे चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। डिप्टी सीएम तथा सीएम भी बने थे ऐसे में चुनाव से पहले सीट बदलना राजद के विरोधियों के लिए एक मुद्दा बन सकता है।