Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’, चुनाव चिह्न का भी किया एलान

Tej Pratap Yadav

Tej Pratap Yadav

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ के गठन की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट के जरिए उन्होंने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न सार्वजनिक किया।

तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) की नई पार्टी का चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड रखा गया है। पोस्टर में उनकी तस्वीर के साथ लिखा गया है – “सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव।” वहीं आगे लिखा है – “जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप।”

तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) ने पार्टी से जुड़ने के लिए संपर्क का मोबाइल नंबर भी साझा किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है और एक नई व्यवस्था निर्माण के लिए लंबी राजनीतिक लड़ाई लड़ने को तैयार है।

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) , बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं। वे राष्ट्रीय जनता दल से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं और महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। हाल ही में विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के चलते उन्हें आरजेडी से बाहर कर दिया गया था।

Exit mobile version