Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज प्रताप यादव की बिगड़ी तबीयत, कुछ दिन पहले ली थी स्पूतनिक वैक्सीन

tej pratap

tej pratap

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, उन्हें बुखार आया है। तेज प्रताप के सरकारी आवास पर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव उनसे मिलने पहुंचे। यहां डॉक्टरों की टीम को भी बुलाया गया। हाल ही में तेज प्रताप और तेजस्वी ने स्पुतनिक वैक्सीन लगवाई थी।

तेज प्रताप को देखने पहुंचे डॉ. एस के सिन्हा ने कहा, ‘उन्हें शरीर में हल्का दर्द हो रहा है और बुखार हो रहा है। कुछ दिन पहले उन्होंने वैक्सीन ली थी। उन्हें सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है।’

इस राज्य ने हटाया वीकेंड और नाइट कर्फ्यू, इन शर्तों के साथ खुलेंगे बार-रेस्टोरेंट-जिम

तेज प्रताप यादव का डॉक्टर घर में इलाज कर रहे हैं। अगर कोई इमरजेंसी होती है तो उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एहतियातन एंबुलेंस को भी बुला लिया गया है। फिलहाल तेज प्रताप यादव की हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर हैं। तेज प्रताप के साथ ही तेजस्वी भी घर पर मौजूद हैं।

पटना मेदांता में ली थी स्पूतनिक की पहली डोज

जानकारी के मुताबिक, 30 जून को तेजस्वी और उनके भाई तेज प्रताप ने पटना के मेदांता अस्पताल में स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज ली थी। वैक्सीन लेने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि कुछ लोग मेरे वैक्सीन न लेने पर सवाल खड़ा कर रहे थे, जिनको बोलना है वो तो बोलते रहेंगे। लेकिन मैंने ये तो नहीं कहा था कि वैक्सीन नहीं लूंगा, मैंने कहा था कि समय आने पर ले लूंगा।

तेजस्वी ने कहा कि हम तो लगातार लोगों से वैक्सीन लेने की अपील कर रहे हैं और हमारे नेताओं ने भी वैक्सीन ली है। वैक्सीन के अलावा कोरोना का कोई दूसरा इलाज नहीं है। हमको तो जनता के बीच रहना है इसलिए वैक्सीन ले ली नहीं तो कल को कहेंगे कि हम कोरोना फैला रहे हैं।

Exit mobile version