Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज प्रताप का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है

तेज प्रताप

तेज प्रताप

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शराब माफियाओं ने एक दिन पहले ही छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर फायरिंग की थी। इस घटना को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इस घटना को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोल दिया है। रविवार को ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सरकार पर तंज कसा।

तेज प्रताप यादव ने पिछले चुनाव में नीतीश कुमार के चुनावी नारे की तर्ज पर शायराना अंदाज में सरकार और मुख्यमंत्री पर तंज कसा। तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा, “बिहार में बहार है, शराब की लड़ाई में राजधानी के बीचो-बीच गोलियों की बौछार है। जोर से कहिये “नीतीश कुमार” है।”

वहीं तेजस्वी ने भी इस ट्वीट के जरिए शराब बंदी के मुद्दे पर सरकार को घेरा ही है, साथ ही कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

संत केशवानंद भारती का निधन, संविधान के मूल अधिकार बचाने के लिए किए जाएगें याद

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पटना में आर ब्लॉक रेलवे लाइन के समीप शराब उतारे जाने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब माफिया ने फायर झोंक दिया था। पुलिस पार्टी पर हुए इस हमले में एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया था, जबकि एक शराब तस्कर भी घायल हुआ था। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जाती है।

Exit mobile version