औरंगाबाद। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार देने की कोई पहल नहीं की। कहा कि इसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
श्री यादव ने मंगलवार को जिले के गांधी मैदान, गोह और अंबा में महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कहा कि राज्य में लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने कोई पहल नहीं की। इसी का परिणाम है कि राज्य में बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी और युवाओं के भविष्य एवं उम्मीद पर कुठाराघात हुआ है।
देश की गैर सूचीबद्ध कंपनियों के लिए रेग्युलेटरी नियम और हो सकते है सख्त
राजद नेता ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो वह मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही राज्य के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी पार्टी के चुनावी घोषणा -पत्र में राज्य के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है, जिसे वह हर हाल में पूरा करेंगे।
महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार श्री यादव ने कहा कि बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है और गांव की बात तो दूर शहर भी बदहाल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन दिया जाएगा।
आयकर रिटर्न का सहज सबके लिए नहीं होगा आसान, ये है नियम
श्री यादव ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में महागठबंधन की लहर चल रही है और 10 नवंबर को हमारी सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से एक बार महागठबंधन को मौका देने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो नौकरी के आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
राजद नेता ने कहा कि साथ ही आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी एवं टोला सेवकों की नौकरी को स्थाई कर दिया जाएगा और उनके वेतन में भी वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया जाएगा।