Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो”, लोकतंत्र बचाओ रैली में तेजस्वी का तंज

Tejaswi Yadav

Tejaswi Yadav

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज विपक्षी INDIA ब्लॉक एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर रहा है। कांग्रेस ने कहा कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है।

इंडिया गठबंधन की रैली को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली की भीड़ बता रही है कि मोदी जिस आंधि से आए थे, उसी तूफान की तरह चले जाएंगे। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “पीएम मोदी की रैली वैसी ही है जैसे चाइनीज माल”

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति के सामने खड़े भी नहीं हुए जब वह आडवाणी जी को सम्मान दे रही थीं। उन्होंने कहा कि ये लोग नागपुरिया कानून लागू करना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने उस गाने के साथ पीएम मोदी पर हमला बोला, “तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो।” उन्होंने यह भी कहा, ‘रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता रूठ जाएगी तो हाथ मलोगे।’

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, “देश में जहां भी हम जा रहे हैं वहां जनता का आशीर्वाद मिलरहा है। देश के लोकतंत्र संविधान के लिए हम लो‌ग इकट्ठा हैं। देश में भाई से भाई को लड़ाया जा रहा है। नफरत की राजनीति की जा‌ रही है।

तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा, “अबकी बार 400 नारा लगाने वालों का मुंह है वो कुछ भी बोलेंगे। जनता मालिक है और आपको तय करना है कि देश के शासन में कौन काम करेगा। वह लोग नारा लगा रहे हैं और टारगेट फिक्स कर रहे हैं। लगता है पहले से ही ईवीएम का सेटिंग हो चुका है।”

INDI की ‘लोकतंत्र बचाओ’ की मेगा रैली, कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल भी होंगी शामिल

रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद हैं। इनके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रेयन, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी (पवार) शरद पवार सहित कई दिग्गज नेता भी पहुंचे हैं।

रैली में सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन ने भी शिरकत की। इंडिया ब्लॉक की तरफ से 20,000 लोगों के लिए रैली की इजाजत ली गई है। रामलीला मैदान के हर द्वार पर जांच की व्यवस्था के साथ ही आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है।

Exit mobile version