Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिना जानकारी गलत बयानबाजी कर जनता को भ्रमित कर रहे तेजस्वी : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय Health Minister Mangal Pandey

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना जांच को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह बिना जानकारी के गलत बयानबाजी कर राज्य के लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।

श्री पांडेय ने शुक्रवार को यहां कहा कि श्री यादव गलत बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। वह इस संबंध में जानकारी तो रखते नहीं लेकिन रोज नया शिगूफा छोड़ सरकार के काम-काज पर उंगली उठा कर राज्य की जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को जांच की प्रयोगशाला में ही जांच की पाठशाला समझ में आएगी।

धोनी के बाद रैना ने भी कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को ज्ञानवर्द्धन करना चाहिए कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट में यदि किसी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आती है, तो उसमें आरटीपीसीआर के जांच की आवश्यकता नहीं है।

उसे पूर्णतः कोरोना पाॅजिटिव मरीज माना जाता है। इसी तरह ट्रूनेट मशीन में यदि किसी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे पूर्णतः निगेटिव मरीज माना जाता है। उन्होंने कटाक्ष किया कि श्री यादव देश और दुनिया की जानकारी लेकर बयान दिया करें तो बेहतर होगा।

Exit mobile version