Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेजस्वी, बोले- बिहार विधानसभा बनी जदयू और बीजेपी कार्यालय, यहां विपक्ष का बोलना है बैन

तेजस्वी

तेजस्वी

पटना। बिहार विधानसभा में राजद के विधायकों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया है। बता दें कि भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा हुआ है। वहीं तेजस्वी यादव समेत कई विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया और राजभवन तक पैदल मार्च भी निकाला है।

तेजस्वी यादव ने सरकार को तानाशाह करार देते हुए कहा कि सदन में हमें हमारे विचार रखने नहीं दे रही हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की विधानसभा जदयू और भाजपा का कार्यालय बन गया है।

दिल्ली सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बनाए 25 पक्के मकान, 2000 निर्माण की तैयारी

राजद विधायकों का आरोप है कि शराबबंदी कानून के बावजूद मुजफ्फरपुर में रामसूरत राय के स्कूल से शराब बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में रामसूरत राय को बर्खास्त किया जाना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि सदन में हमें दो मिनट तक नहीं बोलने दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं और उनसे बिहार संभल नहीं रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि दो मिनट भी विपक्ष के नेता को बोलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने मंत्री को लेकर सबूत पेश किए हैं, सरकार इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? तेजस्वी यादव ने शनिवार सुबह ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामसूरत राय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि रामसूरत राय के स्कूल के प्राध्यापक ने ही स्कूल में शराब की सूचना पुलिस को दी थी और पुलिस ने उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version