Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेजिंदर बग्गा की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

Tejinder Bagga

Tejinder Bagga

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Bagga) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट (Mohali Court) ने नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मोहाली कोर्ट ने पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच से तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Bagga) को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश करने के लिए कहा है।

जानकारी के मुताबिक पंजाब के मोहाली की कोर्ट ने 7 मई को दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Bagga) के खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मोहाली के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच से बग्गा को गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है।

बताया जाता है कि बग्गा के खिलाफ साहिबजादा अजीत सिंह नगर के क्रिमिनल कोर्ट के नायियक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया। बग्गा के खिलाफ पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 153 A, 505, 505 (2) और 506 के तहत मामला दर्ज किया था। इसी मामले में कोर्ट ने वारंट जारी कर बग्गा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को कहा है।

तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर सियासी हंगामा, पंजाब पुलिस पर दर्ज हुई अपहरण की FIR

मोहाली कोर्ट से नया गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अब बग्गा पर गिरफ्तारी की तलवार फिर से लटकने लगी है। पंजाब पुलिस की टीम किसी भी समय बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो सकती है।

गौरतलब है कि अभी एक दिन पहले ही पंजाब की पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामला तीन राज्यों- दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की पुलिस के बीच उलझ गया था।

बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, नशे में…

Exit mobile version