हैदराबाद। तेलंगाना में वानापार्थी जिले के रेवल्ली मंडल में शुक्रवार को एक परिवार के चार सदस्य रहस्यमयी स्थिति में अपने घर में मृत पाये गये जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
पुलिस ने बताया कि रेवल्ली मंडल के नागापुर गांव में कुछ लोगों ने आज सुबह आठ बजे पुलिस को सूचना दी कि उनके पड़ोसी के घर का दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा था और जब घर के अंदर झांक कर देखा गया तो दो महिलाओं, 10 वर्षीय बालिका और एक पुरुष का शव नजर आया।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.2 लाख के पार, अब तक 5514 मौतें
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो परिवार के चार सदस्यों के शव अलग-अलग जगहों पर मिले। पुलिस को शवों के पास नारियल, नींबू और अगरबत्ती भी मिली जिससे माना जा रहा है कि ये मौतें जादू-टोने से जुड़ी हुई हैं। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है।
मृतकों की पहचान अजिरंबी (63), बेटी अश्मा बेगम (45), दामाद खाजा बाशा (42) और पोती हसीना (10) के रूप में की गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।