Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान आंदोलन : अब इस राज्य के तीन जिलों में बंद की गईं टेलीकॉम सेवायें

Telecom Services Stop in Haryana

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च निकालने की अनुमति दिल्ली पुलिस ने दे दी थी। लेकिन इस दौरान जमकर बवाल हुआ। कई इलाकों में तो किसान और पुलिस के बीच तीखी झड़पें हुईं।

जिससे दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन के साथ ही इंटरनेट सेवायें भी बाधित की गयी। जिसको देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने भी टेलीकॉम सुविधाओं को बंद करने का निर्णय लिया है।

किसान हिंसा : कांग्रेस ने कहा अराजकता के लिए भारतीय लोकतंत्र में जगह नहीं

हरियाणा सरकार ने ने दिल्ली से सटे तीन जिले सोनीपत, पलवल और झज्जर में टेलीकॉम सर्विस बंद कर दी हैं। यह आदेश हरियाणा के गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने जारी किया है।

गृह सचिव राजीव अरोड़ा के आदेश के मुताबिक, सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट सर्विस व सभी एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी, केवल वॉइस कॉल ही एक्टिवेट रहेंगी। मंगलवार से बुधवार शाम 5 बजे तक सर्विस बंद की गई हैं। यह फैसला अफवाहों और गलत सूचना के फैलने को रोकने के लिए लिया गया है।

इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने दिल्ली में किसान आंदोलन की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए 27 जनवरी को प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है।

 

 

Exit mobile version