Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  हॉस्पिटल में शुरू हुई टेलीमेडिसिन की सुविधा

Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital

Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital

राजधानी लखनऊ के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय, लखनऊ के निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डा0 सुभाष चन्द्र सुन्द्रियाल ने जानकारी दी है कि चिकित्सालय में टेलीमेडिसिन की नयी सुविधा को प्रारम्भ किया गया है।

उन्होंने बताया कि अब रोगी फोन पर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 09 बजे से अपराह्न  03.00 बजे तक फोन करके विभिन्न रोगों से सम्बन्धित अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया जा सकेगा।

उन्होंने इसके लिए विभागवार निम्नानुसार फोन नम्बर उपलब्ध कराये हैं जिन पर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

  1. 7307579964……………मेडिसिन एवं मानसिक रोग हेतु
  2. 7307585529……………सर्जरी एवं अस्थि रोग
  3. 7307578336……………चर्मरोग एवं नाक,कान,गला
  4. 7307576508……………बाल रोग, सेस्ट रोग मरीज
  5. 7307578297……………स्त्री रोग एवं दन्त रोग
  6. 0522 4027513………..कोविड उपरान्त समस्या हेतु
  7. CM योगी के एक्शन से कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में आए 20, 463 नए मामले

डा0 सुन्द्रियाल ने बताया है कि प्रदेश में कोविड-19 की महामारी के कारण चिकित्सालय में ओपीडीका संचालन बंद है। किन्तु एण्टीरैबिज़, फीवर क्लीनिक/ फाॅलो-अप ओपीडी सुचारु रुप से चल रही है।

ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की समस्या को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय द्वारा टेलीमेडिसिन की सेवायें प्रदान की जायेगी।

Exit mobile version