Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों से Tricolor Sandwich बनवाते हुए बताए स्वतंत्रता दिवस का महत्व

Tricolor Sandwich

Tricolor Sandwich

स्वतंत्रता दिवस सभी देशवासियों के लिए गौरवपूर्ण दिवस हैं जिसमें सभी ओर तिरंगा नजर आता हैं। बच्चों को भी तिरंगे और इस दिन के महत्व की जानकारी देना जरूरी हैं। ऐसे में आप बच्चों से इस ख़ास मौके Tricolor Sandwich बनवाए और उन्हें इस दिन का महत्व बताए। तो आइये जानते हैं Tricolor Sandwich बनाने की Recipe के बारे में।

 Tricolor Sandwich बनाने की सामग्री

ब्रेड स्लाइस – 4

मेयोनीज – 1 कटोरी

गाजर पेस्ट – 2 छोटे चम्मच

पालक पेस्ट – 2 छोटे चम्मच

नमक – स्वाद अनुसार

टोमैटो सॉस – 2 छोटे चम्मच

 Tricolor Sandwich बनाने की विधि

– सबसे पहले मेयोनीज को तीन भागों में बांटें।

– एक भाग में गाजर और दूसरे में पालक का पेस्ट मिलाएं।

– तीसरे भाग को सफेद रहने दें।

– अब गाजर और पालक पेस्ट में 1 -1 छोटा चम्मच टोमैटो सॉस, नमक मिलाएं।

– ब्रेड के एक स्लाइस पर पालक का पेस्ट लगाएं।

– इसके ऊपर दूसरी ब्रेड रखकर सफेद मेयोनीज लगाएं।

– तीसरी ब्रेड रखकर पालक का पेस्ट लगाएं ‌और एक ब्रेड स्लाइस से ढक दें।

– आपका तिरंगा सैंडविच बनकर तैयार है।

Exit mobile version