Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने मनाया अपना 61वां जन्मदिन

Telugu cinema veteran Nandamuri Balakrishna celebrated his 61st birthday

Telugu cinema veteran Nandamuri Balakrishna celebrated his 61st birthday

तेलुगू सिनेमा (Telugu Cinema) के दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके फैंस और फिल्म जगत से जुड़े लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दे इस मौके पर एक बड़ी खबर सामने आई है जो उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, नंदमुरी बालकृष्ण जल्द ही रवि तेजा (Ravi Teja) स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘क्रैक’ (Krack) के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी (Gopichand Malineni) के साथ एक फिल्म करने वाले हैं। ये फिल्म नंदमुरी की 107वीं फिल्म है इसलिए इसका नाम फिलहाल ‘NBK107’ रखा गया है।

सलमान खान अब विजय की फिल्म मास्टर का हिंदी रीमेक करते आएंगे नज़र

रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक गोपीचंद (Gopichand) ने एक्टर के लिए एक बहुत ही पावरफुल स्क्रिप्ट तैयार की है जो उनकी पहले की फिल्मों की ही तरह दमदार होगी। बतादे फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। निर्देशक गोपीचंद ने ट्विटर पर आज नंदमुरी बालकृष्ण को जन्मदिन की बाधाई देते हुए इस बात की घोषणा की और एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि वो जल्द ही सेट पर सुपरस्टार नंदमुरी के साथ फिल्म शुरू करना चाहते हैं। फिल्म मैतरी मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही है।

 

Exit mobile version