Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेलुगु फिल्म ‘आचार्य’ की रिलीज डेट को एक बार फिर टाला

Acharya

Acharya

देशभर में एक बार फिर कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। दिन प्रतिदिन बढ़ते मामले इस बात का संकेत हैं की भारत की हालत पिछली बार से ज्यादा खराब है। जिस कारण से बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड आने वाली फिल्मों में कई बदलाव होते हैं, लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, तेलुगु राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण आने वाली फिल्म आचार्य को स्थगित कर दिया गया है।

बैंकॉक से टैंकर और फ्रांस से ऑक्सीजन प्लांट मंगवा रही है केजरीवाल सरकार

भारत अणे नीनू फेम के कोरतला शिवा द्वारा हेल्मेड सामाजिक और राजनीतिक मनोरंजन आचार्य 13 मई को रिलीज के लिए निर्धारित थे लेकिन मेकर्स ने अब बेहतर रिलीज विंडो के लिए फिल्म को होल्ड करने का फैसला किया है।

निर्देशक कोरतला शिवा इस अगस्त में फिल्म आचार्य को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। शूट पूरा होने के बाद आचार्य की रिलीज डेट पर फाइनल कॉल लिया जाएगा। वर्तमान में कोरतला शिवा के निर्देशक उद्यम आचार्य पूरा होने के कगार पर हैं और बहुत जल्द मेकर्स पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू कर देंगे।

ध्यान देने वाली बात यह है कि काजल अग्रवाल आचार्य में चिरंजीवी के प्रेम हित को निभाने के लिए बोर्ड में हैं जिसमें मेगा पावर स्टार राम चरण और पूजा हेगड़े भी लीड भूमिकाओं में हैं।

 

Exit mobile version