Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंदिर के पुजारी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

priest killed

मंदिर के पुजारी की हत्या

ताजनगरी के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी की बीती रात कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर एसपी सिटी समेत फोर्स मौके पर पहुंच गया। फॉरेंसिक टीम और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा के पास सट्टे का नम्बर पूछने के लिए तमाम लोग आते थे। पुलिस भी मुख्य रूप से इसी बिंदु पर जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का निवासी शिवगिरि कुशवाहा पिछले तीस सालों से थाना न्यू आगरा क्षेत्र के अंतर्गत मऊ गांव के जंगल मे स्थित हनुमान मंदिर में रहता था। बीती रात जब उसने भोजन बना कर खाने की तैयारी की तो उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसको कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। आस पास के लोगों ने चीख की आवाज सुनी पर कोई नहीं आया।

योगी कैबिनेट में जेवर एयरपोर्ट के विस्तरीकरण समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

सुबह उनके एक भक्त जब मंदिर पहुंचे तो बाबा की कोठरी के बाहर उनका क्षत विक्षत शव देखकर उसने शोर मचाया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ संदिग्धों के नाम प्रकाश में आये हैं। एसपी सिटी के अनुसार डॉग स्वात और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version