नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने के कारण ब्रिटेन से उड़ानों के अस्थायी निलंबन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मैं इस अस्थायी रोक पर एक छोटे विस्तार की उम्मीद करता हूं। कोरोना का नया स्ट्रेन भारत, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी, कनाडा, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, जापान, लेबनान, सिंगापुर में मिल चुका है।केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, यूके की उड़ानों पर अस्थायी रोक को कम दिनों के लिए बढ़ाया जाएगा। ब्रिटेन में हाल में वायरस का नया प्रकार मिलने की बात सामने आई थी।
बंगाल ही नहीं, तमिलनाडु भी भाजपा की राह नहीं होगी आसान
कोरोना का यह नया वैरिएंट 70 फीसद अधिक संक्रामक है। ब्रिटेन से भारत आए 6 लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा एक सेल्फ आइसोलेशन रूम में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के दी गई जानकारी मुताबिक, इन 6 लोगों में से तीन में नया स्ट्रेन बेंगलुरु की निमहैंस में, एक पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की लैब में और 2 हैदराबाद की सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में पाया गया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि पुराने कोरोना के मुकाबले यह नया वैरिएंट तेजी से फैलता जाहिर हो रहा है।
राजेश खन्ना के जन्मदिन पर यशराज फिल्म ने उन्हें कुछ ऐसे किया याद
मुझे लंबे या अनिश्चित होने का विस्तार नहीं दिखता है। गौरतलब है कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के कारण भारत सहित 50 देशों ने पिछले हफ्ते वहां उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया। केंद्र सरकार ने सोमवार को जारी नई गाइड लाइन में कोरोना के नए स्ट्रेन से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा। इसके अलावा राज्य सरकारें भी कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सतर्क हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। जिनमें कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं, उन्हें सीधे कोविड सेंटर भेजा जा रहा है।