उत्तर प्रदेश के मथुरा की नौहझील थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर एक अंतर्राज्यीय डकैतों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सदस्यों में एक महिला भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार गिरोह के दो सरगना अभी पकड़ से बाहर हैं । उनके पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस ने गिरोह से लाखों का माल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरोह मौका पड़ने पर चोरी भी करता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर ने बताया कि पिछले तीन माह से नौहझील थाना क्षेत्र में कई घटनाएं हो रही थीं जिनके करने का तरीका एक ही था। उन्होंने बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर बरौठ प्याऊ के पास मन्दिर के पीछे से गिरोह के 9 सदस्यों सोनू, मंकेश्वर राय, रामजीलाल, राजू,शंकर , शंकर , प्रभु, मानया, रामकरन को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे डकैती की योजना बना रहे थे।
अभियुक्तों से पूछताछ के बाद गिरोह की महिला समेरू को भी गिरफ्तार किया गया है।
महिला दिन में रैकी करती थी तथा गिरोह को घटना करने के स्थान की सूचना देती थी। इस गैंग के सरगना गाजियाबाद के हिस्ट्रीशीटर शकील एवं राजू बिहारी है तथा गैंग के उक्त सभी दस सदस्य हैं।